सुन मेरे कान्हा ज़रा ये बताना लिरिक्स | Sun Mere Kanha Jara Ye Batana Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “सुन मेरे कान्हा ज़रा ये बताना लिरिक्स | Sun Mere Kanha Jara Ye Batana Lyrics” मुकेश कुमार जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Sun Mere Kanha Jara Ye Batana Lyrics

सुन मेरे कान्हा ज़रा ये बताना,
खफा हमसे तू क्यूँ हो गया ।
जमुना पे आना, बांसुरी सुनाना,
बता दे कहाँ तू खो गया ।।

ओ मानजा नही तो तुम्हे,
मैया की कसम, सुन मेरें कान्हा ।
ज़रा ये बताना, खफा हमसे तू क्यूँ हो गया ।।

हद तोड़ दी थी तुमने ही सारी ।
बता करती क्या सखिया बेचारी ।।

चुपके से मार कंकर गगरीया फोड़ना,
पीछे से खींच दामन कलइया मोड़ना ।
हमको सताना सताके रुलाना,
बता दे हमारी क्या खता ।।

ओ मानजा नही तो तुम्हे,
मैया की कसम, सुन मेरें कान्हा ।
ज़रा ये बताना, खफा हमसे तू क्यूँ हो गया ।।

करते भी क्या तुझको बहुत समझाया ।
मां यशोदा को जाके बताया ।।

तेरे लाल ने मैया बहुत सताया,
दिल गोपियों का उसने दुखाया ।
आभी जा संग में तू क्यू ज़िद पे अड़ा,
छोटी सी बात को क्यों बनाता है बड़ा ।।

बंशी सुनाजा हमको नचाजा ।
इतना क्यों भारी हो गया ।।

ओ मानजा नही तो तुम्हे,
मैया की कसम, सुन मेरें कान्हा ।
ज़रा ये बताना, खफा हमसे तू क्यूँ हो गया ।।

ऐसा ना हो कि बावरी ये अँखियाँ ।
रोये तड़पे बहाने लगे पानी ।।

करदे तू माफ हमको रे कन्हैया,
आना जमुना पे हमने हार मानी ।
कर्मो का है ये फल जो आप हमको मिले,
तेरी शरारतों से फूल दिल मे खिले ।।

हमको सताना हमको हंसाना,
सौदा सच्चा हमने कर लिया ।
ओ मानजा नही तो तुम्हे,
मैया की कसम, सुन मेरें कान्हा,
ज़रा ये बताना, खफा हमसे तू क्यूँ हो गया ।।

सुन मेरे कान्हा, ज़रा ये बताना,
खफा हमसे तू क्यूँ हो गया ।
जमुना पे आना, बांसुरी सुनाना,
बता दे कहाँ तू खो गया,
ओ मानजा नही तो तुम्हे ।।

मैया की कसम, सुन मेरें कान्हा ।
ज़रा ये बताना, खफा हमसे तू क्यूँ हो गया।।


हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “सुन मेरे कान्हा ज़रा ये बताना लिरिक्स | Sun Mere Kanha Jara Ye Batana Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Sun Mere Kanha Jar Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी