Maiya Laxmi Ki Kripa Lyrics


Maiya Laxmi Ki Kripa Lyrics

मैया लक्ष्मी की कृपा जो पा जाते है
धन धन्य से घर उनके भर जाते है
मन से कोई पुकारे घर आती है माँ
संग विघ्न विनाशक को लाती है माँ

मैया लक्ष्मी की कृपा जो पा जाते है
धन धन्य से घर उनके भर जाते है

सबको कष्टों से मुक्ति दिलाती है माँ
सबकी राहों में फूल बिछाती है माँ
मैया लक्ष्मी की कृपा जो पाते जाते है
धन धन्य से घर उनके भर जाते है

सबके मन की व्यथा तुम ही हरती हो माँ
सारे दुखियो का कल्याण करती हो माँ
मैया लक्ष्मी की कृपा जो पाते जाते है
धन धन्य से घर उनके भर जाते है

घर बच्चो के जब तुम पधरोगी माँ
फूटी किस्मत सभी के सवारों की माँ
मैया लक्ष्मी की कृपा जो पाते जाते है
धन धन्य से घर उनके भर जाते है

हर प्राणी को बस तुझसे है आसरा
सुख जाए ना जीवन तू कर दे हरा
बुँदे रहमत की जब भी बरसाती हो माँ
रंक को पल में राजा बनाती हो माँ

मैया लक्ष्मी की कृपा जो पाते जाते है
धन धन्य से घर उनके भर जाते है

Maiya Laxmi Ki Kripa Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी