साई बाबा का भजन “साई हम तेरे दीवाने है | Sai Hum Tere Deewane Hai” भजन रणजीत राणा जी का गाया हुआ है। साई बाबा अपनने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।
Sai Hum Tere Deewane Hai
कुछ तो बात है तुझमे साईं सब तेरे दीवाने है,
तेरे दर पर सब को मिलते कुछ न कुछ नजराने है,
कुछ तो बात है तुझमे साईं सब तेरे दीवाने है,
तेरी लीला बहुत निराली क्या से क्या कर देता ,
अपने उपर करके तू सब के दुःख हर लेता है,
तेरे करतब तुही जाने हम मुरख क्या जाने है,
कुछ तो बात है तुझमे साईं सब तेरे दीवाने है,
घर घर तेरी पूजा होती तेरी मूरत देखि है,
तू ही सागर तू ही सीपी तुही सीत में मोती है,
तेरी महिमा तू ही जाने हम बालक अनजाने है,
कुछ तो बात है तुझमे साईं सब तेरे दीवाने है,
पानी से तू दीप जलाए घर आँगन में खुशिया आये,
टूटे फूटे हुए मुकदर तेरे दर पर सब जुड़ जाए,
ये सब सच होते देखा है,
कोई नही अफ़साने है,
कुछ तो बात है तुझमे साईं सब तेरे दीवाने है,

हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल “साई हम तेरे दीवाने है | Sai Hum Tere Deewane Hai” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Sai Hum Tere Deewane Hai के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।