गुरुदेव का अद्बुध भजन “Baba Teri Kirpa Se Sanse Meri Chalti Hai Lyrics” बेटी प्रियंका जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गुरुदेव की महिमा और उनके भक्तो के द्वारा उनके दरस पाने की प्रार्थना शामिल है।
Baba Teri Kirpa Se Sanse Meri Chalti Hai Lyrics
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,
तू है तो मेरा जीवन चिडियों सा चेह्क ता है,
फूलो सा हस्ता है कलियों सा मेहक ता है,
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,
विश्वास है जीवन भर तू मुझको सम्बालेगा,
डूबूगा भवर में जो तू आके बचा लेगा
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,
ऐसे ही रहे हर दम ये ध्यान तेरा मुझ पर
मैं मान रहा हु है एहसान तेरा मुझ पर
बाबा तेरी किरपा से साँसे मेरी चलती है,
गुरु मेरे ब्रह्मा है गुरु मेरे विष्णु है
गुरु मेरे शिव भोले जिहने जगत रचाया है
गुरु जी की कुटिया को मैंने फूलो से सजाया है।
हमें उम्मीद है की अपने गुरुदेव के भक्तो को यह आर्टिकल “Baba Teri Kirpa Se Sanse Meri Chalti Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Baba Teri Kirpa Se Sanse Meri Chalti Hai Lyrics भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।