साई बाबा का भजन “Mera Sai Shirdi Vala Bas Bhav Samjta Hai” भजन Hamsar Hayat Nizami का गाया हुआ है। साई बाबा अपनने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।
Mera Sai Shirdi Vala Bas Bhav Samjta Hai
ना भीच समज ता है ना धाम समजता है
मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है
कन कन में है वास साईं का सारे जग में सस्ता,
साईं राम की मर्जी के बिन हिल नही सकता पता
शिर्डी में बैठा सब का ये हाल समजता है
मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है
सुख दुःख की चक्की में ये भगतो का संकट काटे
दूर करे दुःख साईं मेरा खुशियाँ सब में बांटे
बड़ा दयालु सब के दिल का गाव समजता है
मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है
अगर पाना है साईं को तो साँची प्रीत लगा ले
सोरव मधुकर के संग तू भी जय जय साईं गा ले
तेरा इस से है कितना लगाव समजता है
मेरा साईं शिर्डी वाला बस भाव समजता है
हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल “Mera Sai Shirdi Vala Bas Bhav Samjta Hai” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Mera Sai Shirdi Vala Bas Bhav Samjta Hai के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।