कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “सभी रूप में आप विराजे त्रिलोकी के नाथ जी भजन लिरिक्स | Sabhi Roop Me Aap Viraje Krishn Bhajan Lyrics” मनीष तिवारी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Sabhi Roop Me Aap Viraje Krishn Bhajan Lyrics
सभी रूप में आप विराजे,
त्रिलोकी के नाथ जी,
सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।
बोलो गोविंदा रे गोविंदा रे गोविंदा।
रूप चतुर्भुज लगे सलोना,
चार भुजा के नाथ जी,
नाथद्वारा में आप विराजे,
बन करके श्री नाथ जी,
दाड़ी में थारो हीरो चमके,
मुकुट विराजे माथ जी,
सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।
पंढरपुर में हरी विठ्ठल,
रणछोड़ बस्या डाकोर जी,
बने गोवर्धन आप विराजे,
आकर के इंदौर जी,
द्वार तुम्हारे भक्त खड़े है,
जोड़ के दोनों हाथ जी,
सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।
वृन्दावन में कृष्ण मुरारी,
जयपुर में गोपाल जी,
दिक्क़ी में कल्याण धणी,
म्हारो साँवरियो नन्दलाल जी,
मोत्या वाला श्याम धणी अब,
सुनलिजो म्हारी बात जी,
सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।
रोम रोम में बसी है राधे,
आप बसे हो कण कण में,
माता यशोदा के राज दुलारे,
आन बसों मेरे मन में,
शनि मंडली श्याम तुम्हारी,
विनती करे दिन रात जी,
सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।
बोलो गोविंदा रे गोविंदा रे गोविंदा।
सभी रूप में आप विराजे,
त्रिलोकी के नाथ जी,
सारी दुनिया तुमको पूजे,
राधा जी के साथ जी।।
बोलो गोविंदा रे गोविंदा रे गोविंदा।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “सभी रूप में आप विराजे त्रिलोकी के नाथ जी भजन लिरिक्स | Sabhi Roop Me Aap Viraje Krishn Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sabhi Roop Me Aap Viraje Krishn Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।