मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “दिवाली का त्यौहार है | Diwali Ka Tayohar Hai Lyrics” – मुकेश कुमार जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Diwali Ka Tayohar Hai Lyrics
दिवाली का त्यौहार है,
झूम उठा संसार है,
खुश सभी परिवार हैं,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है…
कोई आँगन लीप रहा है,
कोई करे पुताई है,
ख़ुशी ख़ुशी सब नारियों ने,
रंगोली सजाई है,
सजे सभी के द्वार हैं ,
झूम उठा संसार है,
खुश सभी परिवार हैं,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है…
चौदह बरस के बाद ,
हमारे राम अयोध्या आये है,
राज तिलक जब हुआ,
प्रभु का नर नारी हर्षाये हैं,
गूंजे जय जयकार हैं,
झूम उठा संसार है,
खुश सभी परिवार हैं,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है…
घर की साफ़ सफाई करलो,
लक्ष्मी मैया आएँगी,
श्री गणेश भी साथ पधारे,
घर घर खुशियां छाएंगी,
ढंग से भरे भण्डार हैं,
झूम उठा संसार है,
खुश सभी परिवार हैं,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है…
नगर नगर में गांव गांव में,
पटाखों का शोर है,
खुशियों के अनार फूटते,
देखो चारों और हैं,
मिठाई भी तैयार हैं,
झूम उठा संसार हैं,
खुश सभी परिवार हैं,
अवधपुरी में जाकर देखो,
दीपों की कतार है…
Diwali Ka Tayohar Hai Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “दिवाली का त्यौहार है | Diwali Ka Tayohar Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Diwali Ka Tayohar Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।