श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “ये मोरछड़ी बाबा की जब सर पे लगती लिरिक्स | Ye Morchadi Baba Ki Jab Ser Pe Lagti Lyrics” अधिष्ठा और अनुष्का जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Ye Morchadi Baba Ki Jab Ser Pe Lagti Lyrics
ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती
चलता है इसका जादू
भक्तों के दुःख हरती
ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती
कोई संकट हो तो इसका
झाड़ा तुम लगवा लो
करती है करिश्मा भारी
चाहे तुम आज़मा लो
बाबा की मोरछड़ी में
सकलाई बड़ी रहती
चलता है इसका जादू
भक्तों के दुःख हरती
ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती
मंदिर का ताला खोला य
मोरछड़ी ऐसी
सब दूर करे ये बाधा
हो चाहे भी जैसी
उसका ये भाग्य बदल दे
जिस पर है ये पड़ती
चलता है इसका जादू
भक्तों के दुःख हरती
ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती
बाबा के संग खड़ी
इतरावे लहरावे
चोखानी बाद भागी ही
इसका झाड़ा पावे
भक्तों की बिगड़ी बातें
हर हाल में बनती
चलता है इसका जादू
भक्तों के दुःख हरती
ये मोरछड़ी बाबा की
जब सर पे लगती
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “ये मोरछड़ी बाबा की जब सर पे लगती लिरिक्स | Ye Morchadi Baba Ki Jab Ser Pe Lagti Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ye Morchadi Baba Ki Jab Ser Pe Lagti Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।