भगवान गणेश को प्रसन्न करने वाली और भक्तो के कष्टों का निदान करने वाली प्रथम तुला वंदितो लिरिक्स | Pratham Tula Vandito Lyrics है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Pratham Tula Vandito Lyrics
प्रथम तुला वंदितो लिरिक्स
प्रथम तुला वंदितो कृपाळा, गजानना, गणराया
विघ्नविनाशक, गुणिजन पालक, दुरित तिमिर हारका
सुखकारक तू, दुःख विदारक, तूच तुझ्यासारखा
वक्रतुंड ब्रम्हांडनायका, विनायका प्रभुराया
सिद्धिविनायक तूच अनंता, शिवात्मजा मंगला
सिंदूर वदना, विद्याधिशा, गणाधिपा वत्सला
तुच ईश्वरा साह्य करावे, हा भवसिंधु तराया
गजवदना तव रूप मनोहर, शुक्लांबर शिवसुता
चिन्तामणी तू अष्टविनायक, सकलांची देवता
रिद्धि सिद्धीच्या वरा दयाळा, देई कृपेची छाया
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल प्रथम तुला वंदितो लिरिक्स | Pratham Tula Vandito Lyrics + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। प्रथम तुला वंदितो लिरिक्स के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।