नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना लिरिक्स | Neki Ke Raste Pe Bhagwan Lyrics

भजन “नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना लिरिक्स | Neki Ke Raste Pe Bhagwan Lyrics” हरगुन कौर जी का गाया हुआ भजन है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Neki Ke Raste Pe Bhagwan Lyrics

नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना,
तुम साथ हो हमारे, दाता यक़ीं दिलाना ।
दुनिया की हर बदी से, दाता हमें बचाना,
तुम साथ हो हमारे , पल पल यकीं दिलाना ।।

नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना ।।

पग पग पे उलझनों ने शतरंज है बिछाई,
थामे सदा तू रखना, यूँ ही मेरी कलाई ।
भटकूं अगर कभी तो, सच्ची डगर दिखाना,
दुनिया की हर बदी से दाता हमें बचाना ।।

तुम साथ हो हमारे, पल पल यकीं दिलाना ।
नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना ।।

होनी बहुत प्रबल है, कमज़ोर ज़िन्दगी है,
होनी बहुत प्रबल है, कमज़ोर ज़िन्दगी है ।
हाथों में तेरे अब तो, हर ग़म है, हर ख़ुशी है,
हमने सिवाय इसके, कुछ भी न और जाना ।।

तुम साथ हो हमारे, पल पल यकीं दिलाना,
दुनिया की हर बदी से मालिक हमें बचाना ।
नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना,
नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना,
नेकी के रास्ते पे हरदम हमें चलाना ।।

Neki Ke Raste Pe Bhagwan Lyrics

हमें उम्मीद है की भक्तो को यह आर्टिकल “नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना लिरिक्स | Neki Ke Raste Pe Bhagwan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Neki Ke Raste Pe Bhagwan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी