नसीबो से ज्यादा दे रहा है लिरिक्स | Naseebo Se Zyaada De Raha Hai Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “नसीबो से ज्यादा दे रहा है लिरिक्स | Naseebo Se Zyaada De Raha Hai Lyrics” राज पारीक जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Naseebo Se Zyaada De Raha Hai Lyrics

बिन पानी के नाव खे रहा है ।
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है ।।

भूखे उठते है पर भूखे सोते नहीं,
दुःख आते है हम पर तो रोते नहीं ।
दिन रात खबर ले रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है ।।

मेरा छोटा सा घर महलो का राजा है वो,
मेरी औक़ात क्या महाराजा है वो ।
फिर भी साथ मेरे रह रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है ।।

बनवारी दीवाने बड़े से बड़े,
इनके चरणों में कंकर के जैसे पड़े ।
फिर भी अर्ज़ी मेरी सुन रहा है,
वो नसीबों से ज़्यादा दे रहा है ।।

Naseebo Se Zyaada De Raha Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “नसीबो से ज्यादा दे रहा है लिरिक्स | Naseebo Se Zyaada De Raha Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Naseebo Se Zyaada De Raha Hai Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी