कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “Hath Jod Kar Mangta Hu Aisa Ho Janam Lyrics | हाथ जोड़ कर मांगता हूं ऐसा हो जन्म Lyrics” शीतल पांडेय जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Hath Jod Kar Mangta Hu Aisa Ho Janam Lyrics
हाथ जोड़ कर मांगता हूं ऐसा हो जनम ।
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म ।।
तेरे चलते बनी मेरी पहचान सावरे,
वरना गली गली में घूमते, हम बनके बावरे ।
तेरी रहो में उठेगा जो मेरा हर कदम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म ।।
जाने अनजाने में ऐसा एक काम हो गया,
मेरी जिंदगी का मालिक मेरा श्याम हो गया ।
वरना इतने भी बुरे न थे अपने करम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म ।।
कैसे भूलू करी जो तूने मेहरबानियां,
इक अनजाने के वास्ते, क्या क्या नही किया ।
श्याम गायेगा गुण जब तक तेरे दम में हे दम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खत्म ।।
Hath Jod Kar Mangta Hu Aisa Ho Janam Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “हाथ जोड़ कर मांगता हूं ऐसा हो जनम लिरिक्स | Hath Jod Kar Mangta Hu Aisa Ho Janam Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hath Jod Kar Mangta Hu Aisa Ho Janam Lyrics | Hath Jodkar Mangta Hu Aisa Ho Janam Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।