कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “नन्द लाला तेरा मन काला लिरिक्स | Nand Lala Tera Man Kala Lyrics” रमेश जी भार्गव के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Nand Lala Tera Man Kala Lyrics
नन्द लाला तेरा मन काला
जरा मटकी मेरी छोड़ दे
वरना मैं ला दूंगी १०० नंबर
रोज रोज मस्ती में छेड़े
पाके मोहे अकेली
तेरे डर से सेहमी सेहमी
रेहती मेरी सहेली
वनवारी सुनो गिरधारी
अरे हट जा रस्ता छोड़ दे
वरना मैं ला दूंगी १०० नंबर
आयेगी जब पुलिस ओ छलिया
करेगी खूब पिटाई
वृंदावन की गली गली में
होगी तेरी हसाई
मन वसिया मेरे नन्द रसिया
अब हट जा रस्ता छोड़ दे
वरना मैं ला दूंगी १०० नंबर
छोड़ कभी न मत ले पंगा
पड़ गया मेरे पीछे
जाके अपनी मुरली बजा दू
बैठ कदम के निचे
तू छलिया कान्हा तू छलिया
देयो बहिया मेरी मरोड़ जो
वरना मैं ला दूंगी १०० नंबर
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “नन्द लाला तेरा मन काला लिरिक्स | Nand Lala Tera Man Kala Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Nand Lala Tera Man Kala Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।