हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर लिरिक्स | Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar Lyrics

भगवान गणेश “हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर लिरिक्स | Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar Lyrics” संजय गिरी जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।

https://youtube.com/watch?v=KzMGUSw-qOU

Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar Lyrics

जय जय गणेश जय श्री गणेश
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर
कर दो तुम किरपा भटके न हम दरबदर ,
तू को पूजे दुनिया सारी हे महिमा बड़ी तुम्हारी

जरा हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर

दूर है मंजिल दूर किनारे
हम तो है बस तेरे सहारे,
मेरी मुरादे करदो पूरी
आये है हम तेरे द्वारे

बीच में नैया भवर में डूब न जाए
आप ही बोलो गणेशा हम कहा जाये,
तेरे चरणों के पुजारे सुनो विनती यही हमारी
जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर

तुम विघ्नेश्वर हो हे विघंहर्ता
हर संकट को हर लेते हो,
आया जो भी द्वार तुम्हारे
उस की झोली भर देते हो

हम भी चोकठ पे खड़े है देर ना करना
दूर चरणों से हमे भी आप न करना
हो भगतो के हित कारी करो मूषक की सवारी
जरा हम पे भी करदो गणेशा दया की नजर
आये तेरे दर हम खड़े है हाथ जोड़ कर

Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar Lyrics

हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “हम पे भी कर दो गणेशा दया की नजर लिरिक्स | Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Hum Pe Bhi Kar Do Ganesha Daya Ki Najar Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी