मुझे राधे नाम सुनाई दे लिरिक्स | Mujhe Radhe Naam Sunai De Lyrics

राधा जी का भजन “मुझे राधे नाम सुनाई दे लिरिक्स | Mujhe Radhe Naam Sunai De Lyrics” उमा लहरी जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।


Mujhe Radhe Naam Sunai De Lyrics

राधे राधे, जय श्री राधे राधे,
चितचोर बड़ा तू छलिया
बिन्दरावन की यह गलियाँ,
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे ।।

टेढ़ी वह मटक, बाकी से लटक,
मुस्कान है अधरों की,
पथ भूले पथिक, कहते हैं रसिक,
क्या बात है नजरों की,
दीदार करे जो घायल, हो जाता तेरा वह कायल,
तेरी बाकी बाकी, सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे ।।

मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे ।।

तेरी मधुर बड़ी मुस्कान चैन मेरे मन का ले लेगी
उस पर मुरली की तान मुझे यह मार ही डालेगी,
छम छम करती है पायल,
झूमें लहरी दिल पागल
तेरी बाकी बाकी सोणी सोणी,
चितवन श्याम दिखाई दे
मुझे राधे राधे, मुझे राधे राधे,
मुझे राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे,
राधे राधे राधे राधे राधे नाम सुनाई दे ।।

Mujhe Radhe Naam Sunai De Lyrics

Mujhe Radhe Naam Sunai De Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल मुझे राधे नाम सुनाई दे लिरिक्स | Mujhe Radhe Naam Sunai De Lyrics“ + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar Lyrics” भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी