भगवान गणेश “पधारो श्री गणेश लिरिक्स | Padharo Shri Ganesh Lyrics” मनीष मेहता जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Padharo Shri Ganesh Lyrics
कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश,
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश ।
कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश,
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश ।।
माता गौरी के आंख के तारे,
शिव शम्भू के बप्पा राजदुलारे ।
करता हु मैं विनती मेरे काटो सकल क्लेश,
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश ।।
कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश ।।
दिन भर काम मे तन को लगाया,
अब जाके मन मे मेरे भाव ये आया ।
गुण जो दिए है तुमने, उसका में करू निवेश,
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश ।।
कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश ।।
मूसे पे सवार होकर आओ गणराजा,
देखो द्वारे पे तेरे बाजे ढोल बाजा ।
मनीष पे बरसे कृपा, मेरे कण्ठे करो प्रवेश,
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश ।।
कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश ।
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश ।।
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “पधारो श्री गणेश लिरिक्स | Padharo Shri Ganesh Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Padharo Shri Ganesh Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।