Ganesh Chaturthi Special Header

Sari Duniya Mein Ek Hi Nara Hai Lyrics


Sari Duniya Mein Ek Hi Nara Hai Lyrics

जय जय जय श्री राम
जय जय जय श्री राम

सारी दुनिया में एक ही नारा है
राम भक्त ही हनुमत को प्यारा है
सारी दुनिया में एक ही नारा है
सारी दुनिया में एक ही नारा है
हो ओ ओ ओ ओ…

अवध बिहारी दशरथ नंदन
जिस पर कृपा कर देते है
अंजनी लाला बजंरग बाला
उसका संकट हर लेते है

राम भक्तो का हनुमत सहारा है
राम भक्त ही हनुमत को प्यारा है
सारी दुनिया में एक ही नारा है
जय जय जय श्री राम
जय जय जय श्री राम

वीर महाबली को पाना है
तो प्रभु राम का ध्यान करो
राम से ही हनुमान मिलेंगे
राम जी का गुणगान करो

इनकी भक्ति का सार ये सारा है
राम भक्त ही हनुमत को प्यारा है
सारी दुनिया में एक ही नारा है
हो ओ ओ ओ ओ…

राम कथा होती है जहां पे
वीर महाबली वहां रहते है
प्रेम भाव से बड़े छाव से
राम कथा को वो सुनते है

प्रभु रंग में रंगा अंजनी दुलारा है
राम भक्त ही हनुमत को प्यारा है
सारी दुनिया में एक ही नारा है
सारी दुनिया में एक ही नारा है
सारी दुनिया में एक ही नारा है
सारी दुनिया में एक ही नारा है

Sari Duniya Mein Ek Hi Nara Hai Lyrics

Leave a Comment