कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मेरे श्याम ये बता दे ये तान कौन सी है भजन लिरिक्स | Mere Shyam Ye Bata De Krishn Bhajan Lyrics” देवकी नंदन जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Mere Shyam Ye Bata De Krishn Bhajan Lyrics
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है।।
मेरे दिल में बस गया है,
तेरा अजीज चेहरा,
दिलकश तेरी अदाएं,
जुल्फो का घना पहरा,
हंस कर के मोह लेते,
मुस्कान कौन सी है।
मेरे श्याम ये बता दे,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है।।
जादू भरी निगाहें,
करती है क्या इशारा,
बाहों में भरलू तुमको,
लगता है मुझको प्यारा,
आती है तेरी मुझको,
ये याद कौन सी है,
मेरे श्याम ये बता दें,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है।।
तेरी अदाएं कर गयी,
घायल हमारे दिल को,
मुस्कान तेरी कान्हा,
भाये हमारे दिल को,
कजरारी तेरी आँखे,
ये नजर कौन सी है,
मेरे श्याम ये बता दें,
ये तान कौन सी है,
जिसे सुन के सारी दुनिया,
तेरे दर पे झूमती है।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे श्याम ये बता दे ये तान कौन सी है भजन लिरिक्स | Mere Shyam Ye Bata De Krishn Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Mere Shyam Ye Bata De Krishn Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।