मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “कही राम लिख दिया लिरिक्स | Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics” – राजन जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics
कही राम लिख दिया
कही श्याम लिख दिया है
सांसो के हर सिरे पर
तेरा नाम लिख दिया है
सीता हरन में
रावण संग गिद्ध की लड़ाई
जब गिर गया जटायु
तब याद प्रभु की आई
हिस्से में उसके प्रभु ने
निज धाम लिख दिया है
कही राम लिख दिया
कही श्याम लिख दिया है
पहुचे दुखी सुदामा
सुख धाम के द्वार
घनश्याम रो दिये थे
जब एकतार निहारे
क्षण भर में एक दुखी को
धन धाम लिख दिया है
कही राम लिख दिया कही
श्याम लिख दिया है
शबरी को क्या पता था
क्या चीज है तपस्या
बस राम राम कहकर
हल कर दी सब समस्या
देकर बिदाई प्रभु ने
विश्राम लिख दिया है
कही राम लिख दिया
कही श्याम लिख दिया है
Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “कही राम लिख दिया लिरिक्स | Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kahi Ram Likh Diya Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।