पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं लिरिक्स | Jisne Sadhe Raghuwar Ke Sare Kam Hai Lyrics” – रश्मि शर्मा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Jisne Sadhe Raghuwar Ke Sare Kam Hai Lyrics
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं
जिसकी हर साँस पर, केवल राम का नाम है
जो राम दीवाना कहलाता सरेआम है
वो हनुमान है वो हनुमान है
जो सात समंदर लांघे, और पल में लंका जलाए
जो अपने इस बल को भी, बस राम कृपा बतलाए
जिसके मन में ना कण भी ना अभिमान है
वो हनुमान है, वो हनुमान है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं
जिसकी हर साँस पर केवल राम का नाम है
वो राम जो जग का दाता उस राम से दुनिया सारी
जिसने कितनों की नैया भव सागर पार उतारी
उस राम पे भी जिस सेवक का एहसान है
वो हनुमान है, वो हनुमान है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं
जिसकी हर साँस पर केवल राम का नाम है
जो जीत सके हर मन को वो तीर नहीं तरकश में
सोनू हनुमान सिखाते भगवान् भगत के वश में
जिसके सुमिरण से मिल जाते प्रभु राम हैं
वो हनुमान है, वो हनुमान है
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं
जिसकी हर साँस पर केवल राम का नाम है
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं लिरिक्स | Jisne Sadhe Raghuwar Ke Sare Kam Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं लिरिक्स | Jisne Sadhe Raghuwar Ke Sare Kam Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।