जिसका मुझे था इंतजार भजन | Jiska Mujhe Tha Intezar Bhajan Lyrics


Jiska Mujhe Tha Intezar Bhajan Lyrics

जिसका मुझे था इंतज़ार,
जिसके लिए दिल था बेक़रार
वो घड़ी आ गई-आ गई,
आज मैया के दर पे मुझे जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है

वर्षों से मुझको आस लगी थी,
तेरे दरश की प्यास जगी थी
आ माँ पाया मैया मैं तेरे दरबार में
भूला हुआ था मैं पापी संसार में
वो घड़ी आ गई- आ गई,
आज बादल दुखों के ये छट जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है…

माँ मेरी इच्छा पूरण कर दो,
खुशियों से मेरी भी झोली भर दो
तुम अपना जलवा मुझे भी दिखाओ माँ
चरणों का सेवक मुझे भी बनाओ माँ
वो घड़ी आ गई-आ गई,
भव सिन्धु से मुझको तर जाना है
आज मैया के दर्शन मुझे पाना है।

Jiska Mujhe Tha Intezar Bhajan Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी