हमारे घर श्याम पधारे है लिरिक्स | Humare Ghar Shyam Padhare Hai Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “हमारे घर श्याम पधारे है लिरिक्स | Humare Ghar Shyam Padhare Hai Lyrics” पंडित पवन भरद्वाज जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Humare Ghar Shyam Padhare Hai Lyrics

श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है,
खुशी जहाँ की मिली आज तो, जागे भाग हमारे है,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं।।

लीले पे चढ़के सांवरिया, भक्तों के घर आये,
मुरझाये मन की बगिया के, फूल सभी हर्षाये ।
जग के रखवारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है ।।

बंद किस्मत का करे फैसला, मोरछड़ी लहरा के,
ना मानो तो एक बार देखो, खाटू नगरी जा के ।
हारे के सहारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है ।।

मेरा मन ऐसे नाचे ज्यूँ, मोर नाचता वन में,
लखदातार ख़ुशी बरसाए, भक्तों के आँगन में ।
गूंजे जयकारे है, हमारे घर श्याम पधारे हैं,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है ।।

आज जगी तक़दीर हमारी, संकट मिट गए सारे,
चाकर ‘किशन’ चाकरी करके, हो जाए वारे न्यारे ।
सब जानन हारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है ।।

श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे है,
खुशी जहाँ की मिली आज तो, जागे भाग हमारे है,
श्याम पधारे हैं, हमारे घर श्याम पधारे हैं।।

Humare Ghar Shyam Padhare Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “हमारे घर श्याम पधारे है लिरिक्स | Humare Ghar Shyam Padhare Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Humare Ghar Shyam Padhare Hai Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी