भगवान गणेश “हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे लिरिक्स | Hey Shiv Ke Lala Gauri Maiya Ke Dulare Lyrics” वर्ष श्रीवास्तव जी के द्वारा गाया हुआ है। इस भजन में गणेश जी का अपने कारज में आमंत्रित किया जा रहा और उन्हें प्रसन्न किया जा रहा है।
Hey Shiv Ke Lala Gauri Maiya Ke Dulare Lyrics
सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे,
रिद्धि सिद्धि के स्वामी सुनो देव गणों के प्यारे ,
अपनी शरण में लेलो हम है इस दुनिया से हार ,
हम ने सुना है सब से पहले करे तुम्हारा जो वंदन,
काम सफल हो जाते उस के कट ते भव के बंधन
तुम से है विनती ये मेरी प्रभु रखलो ध्यान हमारा,
दीन हीन सब है गणनायक बस तेरे ही सहारे
सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे
तुम्हे मिला है शिव से ही वर मंगल तुम हो करते
अपने भगत जनों के गणपति विघन सभी तुम हरते,
बिन तेरी किरपा गणपति नही मेरा गुजारा,
दुनिया के ठुकराए हम सब आन पड़े तेरे द्वारे,
सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे
बुद्धिमान तुम जैसा देव कोई दुनिया में न पाया,
मात पिता को मान ये जग तुमने फेरा लगाया
तेरे द्वार से कोई भी देवा गया कभी नही खाली,
अपनी बुधि के बल पर तूने सब के काज सवारे,
सुन हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे
हमें उम्मीद है की गणेश जी के भक्तो को यह आर्टिकल “हे शिव के लाला गौरी मईया के दुलारे लिरिक्स | Hey Shiv Ke Lala Gauri Maiya Ke Dulare Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hey Shiv Ke Lala Gauri Maiya Ke Dulare Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।