पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “मेरे बाबा घने दयालु है लिरिक्स | Mere Baba Ghane Dyaalu Hai Lyrics” – बेटी प्रियंका जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Mere Baba Ghane Dyaalu Hai Lyrics
मेरे बाबा घने दयालु है आज मांग के देख ले
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले
तू सचे मन से मांगे गा वही तुझे मिल जावेगा
वो बाला जी के जैसा पावन धाम कही न पावेगा
वो बाबा का इक लड्डू चूरमा खा के देख ले
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले
मने जय बाबा की जय बाबा की प्यारा लागे जय कार
जिस पे नजर मेरे बाला जी की आज तलक भी न हारा
उतम छोकर से भगत बाबा का हरा के देख ले
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “मेरे बाबा घने दयालु है लिरिक्स | Mere Baba Ghane Dyaalu Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। Mere Baba Ghane Dyaalu Hai Lyrics भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।