भगवान शिव का यह मनमोहक और अद्बुध शिव भजन “Bhole Shankar Damaru Vala Lyrics | भोले शंकर डमरू वाला लिरिक्स” जिसको Durga Das द्वारा गाया गया है। भजन का लिरिक्स, वीडियो और ऑडियो के साथ दिया गया है।
Bhole Shankar Damaru Vala Lyrics
भोले शंकर डमरू वाला लिरिक्स
भोले शंकर डमरू वाला गले में है सर्पो की माला
हो पर्व तुम ने किया कमाल
पेहने शेरो की खाल
मैं हु भगत तुम्हारा बाबा
अरे दुनिया सारी तुम्हरे पीछे चले है ओ बाबा
कर दुआ हमे भी दे दो थोड़ी किरपा तुम्हारी ओ बाबा ओ बाबा
कैसे सीधे साधे तुम कैसे भोले भाले
जो भी मन से मांगे तुमसे सब कुछ पा ले
तुम्हरी किरपा से हु मैं निहाल
मैं हु भगत तुम्हारा बाबा
तुमने असुर संगारे तुमने पापी मारे ओ बाबा
त्रि नेत्र जो खोलो काँपे है ये लोक सारे
कलयुग आया पाप है छाया क्रोध दिखावा बाबा
सब दुष्टों को भस्म करो और सबक सिखाओ बाबा
करदो भोले धमाल
मैं हु भगत तुम्हारा बाबा
भोले भंडारी ओ जटा ओ धारी ओ बाबा
न हो सन्यासी न हो संसार ओ बाबा
तुम्हरी महिमा तुम्हरे करतब बाबा कोई न जाने
सारे जगत पे किरपा करते पर बन ते अनजाने
तुम्हरी किरपा से दुर्गा निहाल
मैं हु भगत तुम्हारा बाबा
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल Bhole Shankar Damaru Vala Lyrics | भोले शंकर डमरू वाला लिरिक्स + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।