हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते लिरिक्स | Hum To Tere Bhawno Ki Bhakti Maangte Lyrics

दुर्गा माता का भजन “हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते लिरिक्स | Hum To Tere Bhawno Ki Bhakti Maangte Lyrics” चन्दन दीक्षित जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Hum To Tere Bhawno Ki Bhakti Maangte Lyrics

हे ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हम तो तेरे चरणों की भक्ति मांगते ।
ना सोना ना चांदी ना मोती मांगते,
हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते ।।

माँ ज्ञान ज्ञान वाला उजाला हमे देदे,
जो सुबह शाम फेरे वो माला हमे देदे ।
हम तो अच्छे कर्मो की शक्ति मांगते,
ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते ।।

हे ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हम तो तेरे चरणों की भक्ति मांगते ।
ना सोना ना चांदी ना मोती मांगते,
हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते ।।

कोई तेरी भक्ति की भावना ना लुटे,
जो सुख बांटे सबको वो साधना ना टूटे ।
हम तो सब विकारो से है मुक्ति मांगते,
ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते ।।

हे ना गाड़ी ना बंगला ना कोठी मांगते,
हम तो तेरे चरणों की भक्ति मांगते ।
ना सोना ना चांदी ना मोती मांगते,
हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते ।।

Hum To Tere Bhawno Ki Bhakti Maangte Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “हम तो तेरे भवनों की भक्ति मांगते लिरिक्स | Hum To Tere Bhawno Ki Bhakti Maangte Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Hum To Tere Bhawno Ki Bhakti Maangte Lyrics ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी