श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “Mera Khatu Se Bulawa Aayega Lyrics” भारत शर्मा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Mera Khatu Se Bulawa Aayega Lyrics
मेरा खाटू से बुलावा आएगा
श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा
सबको देखूं मैं खाटू जाते हुए
जाकर के दुखड़े मिटाते हुए
दुःख मेरा भी समझ प्रभु आएगा
श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा
मेरा खाटू से बुलावा आएगा
श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा
हार गया अब सम्भालो मुझे
खाटू में अपने बुला लो मुझे
हारे को सहारा मिल जायेगा
श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा
मेरा खाटू से बुलावा आएगा
श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा
अवगुण है हज़ारों ये जाने भरत
बालक हम तेरे तू है मेरा जनक
मेरी नैया को किनारा मिल जायेगा
श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा
मेरा खाटू से बुलावा आएगा
श्याम बाबा मुझे भी बुलाएगा
Mera Khatu Se Bulawa Aayega Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Mera Khatu Se Bulawa Aayega Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mera Khatu Se Bulawa Aayega Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।