Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaj Lagata Hu Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaj Lagata Hu Lyrics” श्याम सलोना जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaj Lagata Hu Lyrics

रो रो कर श्याम तुम्हे आवाज़ लगाता हूँ
क्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँ

अपने इस सेवक पर इतना ना ज़ुलम करो
कमज़ोर बड़ा हूँ मैं थोड़ा तो रहम करो
कैसे अब क्या मैं करूँ कुछ समझ ना पाटा हूँ
क्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँ

करके कोशिश लाखों आखिर मैं हार गया
दुनिया पूछे मुझसे कहाँ तेरा यार गया
आने वाला है तू दिल को समझाता हूँ
क्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँ

उल्फत में छोड़ दिया तुमने क्यों साथ मेरा
क्या तरस नहीं आया यूँ देख के हाल मेरा
माधव तेरे चरणों में दुःख अपने सुनाता हूँ
क्यों सुनते नहीं मोहन मैं तुमको बुलाता हूँ

Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaj Lagata Hu Lyrics

Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaj Lagata Hu Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaj Lagata Hu Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ro Ro Kar Shyam Tumhe Aawaj Lagata Hu Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी