श्याम मर जागी जाटनी बड़ी मुश्किल से लाया | Shyam Mar Jaagi Jatni Badi Mushkil Se Laya

Shyam Mar Jaagi Jatni Badi Mushkil Se Laya

झाड़ा दे दे श्याम धणी , तेरी बहुत बड़ी माया………2
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया……….2
तेरी बहुत बड़ी माया , बड़ी मुश्किल से लाया………2
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया……….2

1 ) सारी बीमारी इसके बाबा , के के तने बताओ में
सारे डॉक्टर फेल हो गए , दिल की तने सुनाओ में
सारी बीमारी इसके बाबा , के के तने बताओ में
सारे डॉक्टर फेल हो गए , दिल की तने सुनाओ में
मर जागी तेरे दर पे……..2
के कहगा जग सारा
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया……….2

2 ) हारे का सहारा बाबा कहती दुनियाँ सारी से
मेरी जाटनी तेरे पीछे पागल होती जा री से
हारे का सहारा बाबा कहती दुनियाँ सारी से
मेरी जाटनी तेरे पीछे पागल होती जा री से
छूट गया मेरा धनदा……….2
तने यो के करवाया
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया……….2

3 ) छप्पन भोग लगा दू बाबा जो तू इसने ठीक करे
ना भूलू एहशान साँवरे जो तू इसका ध्यान धरे
छप्पन भोग लगा दू बाबा जो तू इसने ठीक करे
ना भूलू एहशान साँवरे जो तू इसका ध्यान धरे
बन्द पड़ी है मेरी किस्मत………2
द्वार तेरे आया
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया……….2

4 ) मोर छड़ी का झाड़ा लेके , जाटनी बिलकुल ठीक हुई
पहले थी ये मेरी जाटनी , अब तो बाबा तेरी हुई
मोर छड़ी का झाड़ा लेके , जाटनी बिलकुल ठीक हुई
पहले थी ये मेरी जाटनी , अब तो बाबा तेरी हुई
हरीश मगन ने तेरा बाबा……….2
यो खूब गुण गया
मर जा गी मेरी जाटनी , बड़ी मुश्किल से लाया……….2

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी