Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics” अखिलेश धांधीच जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics

तेरी रहमत का है बोझ इतना
जिसे मैं उठाने के काबिल नहीं हूँ
मैं आ तो गया हूँ मगर जानता हूँ
तेरी चौखट पे आने के काबिल नहीं हूँ

रहमत बरस रही है बाबा तेरी नज़र से
ये सृष्टि पल रही है बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है

तेरे हुकुम से बाबा सूरज निकल रहा है
तेरे हुकुम से खाटूवाले सूरज निकल रहा है
हर शाम ढल रही है बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है

तुमसे ही चाँद तारे तुमसे गगन सितारे
तुमसे ही चाँद तारे सारे तुमसे गगन सितारे
ये हवाएं बह रही हैं बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है

दरिया दया का तुम हो खुशियों का तुम चमन हो
करुणा निकल रही है, बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है

ब्राह्मण का है ये कहना बस इतना ध्यान देना
ब्राह्मण का है ये कहना बाबा बस इतना ध्यान देना
मेरी नाव चल रही है बाबा तेरी नज़र से
रहमत बरस रही है

Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics

Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Rehmat Baras Rahi Hai Baba Teri Nazar Se Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी