श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “मेरा जीवन तेरे हवाले लिरिक्स | Mera Jeevan Tere Hawale Lyrics” वीर सांवरा जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Mera Jeevan Tere Hawale Lyrics
मेरा जीवन तेरे हवाले,
दर दर ठोकर खाके आया ।
अब तो गले से लगा ले,
मेरा जींवन तेरे हवाले ।।
दीनानाथ दया के सागर,
दिनो के हितकारी ।
हार गया हूँ लीले वाले,
सांवल सा गिरधारी ।।
सुनलो मेरी श्याम पियारे ।
पैरो पड़ गए छाले ।।
मेरा जींवन तेरे हवाले ।।
घूम लिया हूँ ये जग सारा,
कोई नजर ना आए ।
मुझे भरोसा है अब तेरा,
तू ही मुझको निभाए ।।
कोई नहीं है जग में मेरा ।
तू ही मुझको संभाले ।।
मेरा जींवन तेरे हवाले ।।
रिश्ता सबसे तोड़ दिया है,
तोड़ी सबसे यारी ।
तुम्हारे हाथो मैं है अब तो,
प्रभु जी लाज हमारी ।।
लाज बचालो खाटू वाले ।
ऐहलवती के लाले ।।
मेरा जींवन तेरे हवाले ।।
तेरा रविंदर भटक रहा है,
किसके दर पे जाए ।
अपनी बीती हुई कहानी,
किसको जाके सुनाए ।।
सुनता ना कोई मेरी कहानी ।
अब तो तू ही निभाले ।।
मेरा जींवन तेरे हवाले ।।
मेरा जीवन तेरे हवाले,
दर दर ठोकर खाके आया ।
अब तो गले से लगा ले,
मेरा जींवन तेरे हवाले ।।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरा जीवन तेरे हवाले लिरिक्स | Mera Jeevan Tere Hawale Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mera Jeevan Tere Hawale Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।