यह अद्बुध हरी भजन “आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में लिरिक्स | Aana Shri Bhagwan Humare Hari Kirtan Me Lyrics” अन्ना मदन गोपाल जी का गाया हुआ है। इस भजन में हरी भक्त भगवन विष्णु के एक बार दर्शन की अभिलाषा व्यक्त कर रहे है।
Aana Shri Bhagwan Humare Hari Kirtan Me Lyrics
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।
आना सुन्दर श्याम हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।।
आप भी आना संग राधा जी को लाना,
आके दरश दिखाना हमारे हरी कीर्तन ।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में,
आना सुन्दर श्याम हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना प्रभु आना आके दरस दिखाना,
आप भी आना संग गोपियों को लाना ।
आकर रास रचना हमारे हरी कीर्तन में,
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना सुन्दर श्याम हमारे हरी कीर्तन में ।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन मे ।।
आप भी आना संग ग्वालो को भी लाना,
आकर माखन खाना हमारे हरी कीर्तन में ।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में,
आना सुन्दर श्याम हमारे हरी कीर्तन में ।।
आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में ।
आना प्रभु आना आके दरस दिखाना ।।

हमें उम्मीद है की भगवान विष्णु के भक्तो को यह आर्टिकल “आना श्री भगवान हमारे हरी कीर्तन में लिरिक्स | Aana Shri Bhagwan Humare Hari Kirtan Me Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Aana Shri Bhagwan Humare Hari Kirtan Me Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।