Maiya Ji Meri Daav Pe Lagi Hai Jaan Lyrics
मैया जी मेरी दांव पे लगी है जान
अकबर ने लिया इम्तिहान
मैया जी मेरी दांव पे लगी है जान
अकबर ने लिया इम्तिहान
अकबर देखे मैया
मुझे आजमा के मुझे आजमा के
लाज बचाना मेरी ज्वाला माँ आ के
ज्वाला माँ आ के ज्वाला माँ आ के
भक्तो का बढ़ा दे मान
अकबर ने लिया इम्तिहान
मैया जी मेरी दांव पे लगी है जान
अकबर ने लिया इम्तिहान
तेरे बिन मैया मेरा कौन सहारा
कौन सहारा कौन सहारा
बाण परीक्षा वाला मुझ पे मारा
मुझ पे मारा मुझ पे मारा
भक्तो का किया सम्मान
अकबर ने लिया इम्तिहान
मैया जी मेरी दांव पे लगी है जान
अकबर ने लिया इम्तिहान
तू ना आई तो मैया जान से मरूंगा
जान से मरूंगा जान से मरूंगा
ये सर काट मैया चरणों में धरूंगा
चरणों में धरूंगा चरणों में धरूंगा
दो घोड़े को जीवन दान
अकबर ने लिए इम्तिहान
मैया जी मेरी दांव पे लगी है जान
अकबर ने लिया इम्तिहान