साई बाबा का भजन “सुख की बरखा बरसाओ सतगुरु साई | Sukh Ki Barkha Barsaaao Satguru Sai” भजन Vicky D.Parekh (विक्की डी॰ पारेख) का गाया हुआ है। साई बाबा अपनने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।
Sukh Ki Barkha Barsaaao Satguru Sai
सुख की बरखा बरसाओ सतगुरु साई,
सब के दुःख दर्द मिटाओ सतगुरु साई,
द्वार तिहरे जो भी आये मन वंचित फल पाये,
अंतरयामी जग के स्वामी हर कोई महिमा गाये,
हम को भी गले लगाओ सतगुरु साई,
सब के दुःख दर्द मिटाओ सतगुरु साई,
शरणघत का मान बढ़ाते सोये भाग जगाते,
भगतो के हित में नित साई चमत्कार दिखलाते,
जीवन भग्य महकाओ सतगुरु साई,
सब के दुःख दर्द मिटाओ सतगुरु साई,
साहिल कि अरदास पे बाबा इक नजर तो डालो,
गुण दोषों का भेद भुला कर हम को भी अपना को,
अवगुण न नजर मिलाओ सतगुरु साई,
सब के दुःख दर्द मिटाओ सतगुरु साई,
हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल “सुख की बरखा बरसाओ सतगुरु साई | Sukh Ki Barkha Barsaaao Satguru Sai” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Sukh Ki Barkha Barsaaao Satguru Sai के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।