महावीर जयंती – Mahavir Jayanti

महावीर जयंती - Mahavir Jayanti

Mahavir Jayanti – महावीर जयंती जैन समुदाय का त्यौहार है। यह त्यौहार महावीर स्वामी के जनम दिवस के रूप में मनाया जाता है। महावीर स्वामी जैन धरम के प्रथम तीर्थकर है और जैन धरम को भी इन्होने ही फैलाया था।

महावीर स्वामी का जन्म 599 ईसा पूर्व में बिहार के वैशाली नामक स्थान पर हुआ था। उनके पिता कुण्ड कुंवर थे जो राजा सिद्धार्थ थे और माता त्रिशला थीं। बचपन में भगवान महावीर स्वामी का नाम वर्द्धमान था। महावीर जी की ध्यान मुद्रा के चित्र अथवा मूर्ति के नीचे, प्रायः उनका प्रतीक चिन्ह शेर अवश्य होता है।

जयंती का नाममहावीर जयंती
तिथिचैत्र मास के शुक्ल पक्ष की 13वीं तिथि
मनाने की शुरुआतपूर्व भारत में दो हजार से अधिक वर्षों पहले
धार्मिक महत्वजैन धर्म का महत्वपूर्ण त्योहार
महत्वपूर्ण उपलब्धिमहावीर स्वामी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है
मुख्य आयोजनभजन, प्रवचन, भंडारे, दान प्रदान
शिक्षाएंअहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय
प्रसिद्ध भजन“आत्म दर्शन की बेला” और “जय महावीर”
मनाया जाने का तरीकाजैन मंदिरों में पूजा, अर्चना और भंडारे के साथ
अधिकतम जगहेंराजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी