Hanuman Jayanti : सबसे पहले तो आप सभी हनुमान भक्तो को बता दे की इस त्यौहार का नाम हनुमान जयंती नहीं है। जयंती उन लोगो की मनाई जाती है जो की भगवन के चरणों में जा चुके है और आप सब हनुमान भक्तो को तो पता ही होगा की हनुमान जी अमर है और वो अभी इस पृथ्वी पर राम नाम का सुमिरन कर रहे है और श्री कृष्ण के कलयुगी कालकी अवतार की प्रतीक्षा कर रहे है। तो ऐसे में हम उनकी जयंती कैसे मन सकते है।
इसलिए इस त्यौहार का नाम हनुमान जन्मोत्सव है। हम AllBhjanLyrics.com की टीम आपको हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाये देते है और आप सभी से अपील करते है आप भी इस त्यौहार को हनुमान जयंती ना बोलकर जनुमान जन्मोत्सव ही बोले और उसी रूप में मनाये।
हनुमान जयंती भारत के विभिन्न क्षेत्रों मे अलग-अलग समय पर मनाई जाती है, उत्तर भारत मे यह त्यौहार मुख्य रूप से चैत्र पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हर भक्त को उपवास रखना चाहिए और हनुमान जी के जैसे ब्रमचर्य का पालन करना चाहिए।
त्यौहार का नाम | हनुमान जयंती |
त्यौहार की तिथि | हिंदू माह चैत्र (मार्च या अप्रैल) के पूर्णिमा के दिन |
उत्सव का विवरण | हनुमान चालीसा का पाठ, हनुमान भगवान की प्रशंसा के लिए लिखे गए भजनों और भक्ति गीतों और राम नाम का जाप, व्रत, हनुमान जी के दर्शन। |
पूजा व्रत | नहाने, पुनर्वसन और अन्य पूजाएं |
मनाया जाने वाला क्षेत्र | सम्पूर्ण भारत और विश्व के कई हिस्सों में |