भगवान शिव का भजन “कावड़िये हरिद्वार जा रहे भजन लिरिक्स | Kawadiye Haridwar Ja Rahe Bhajan Lyrics” बेटी प्रियंका जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Kawadiye Haridwar Ja Rahe Bhajan Lyrics
कावड़िये हरिद्वार जा रहे वो तो बम बम बम गाये रहे
बाबा की महिमा गाये रहे
कावाडेया न छाले देख रहे भोले बाबा के मन में समाये रहे,
कावड़िये हरिद्वार जा रहे वो तो दी जे पे ठुमका लगाये रहे
वो तो बाबा की महिमा गाये रहे
कही लाख कवाड़ीयो का लारा है सावन का अजब नजारा है
कावड़िये हरिद्वार जा रहे वो तो बम बम गाये रहे
कावड़िये हरिद्वार जा रहे…..
लगी धुन मोहे भोले बाबा का मैं तो ढोक लगाऊ भोले बाबा की
कवाड़ीये हरिद्वार जाए रहे वो तो बम बम गाये रहे
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “कावड़िये हरिद्वार जा रहे भजन लिरिक्स | Kawadiye Haridwar Ja Rahe Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Kawadiye Haridwar Ja Rahe Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।