कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गयी मेरी बल्ले बल्ले लिरिक्स | Jabse Saavare Ne Pakda Mera Haath Lyrics” चित्र विचित्र जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Jabse Saavare Ne Pakda Mera Haath Lyrics
जबसे सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
हाए मेरी बल्ले बल्ले।।
बिगड़ा मुक्कदर मेरा पल में सँवारा है,
डूबी हुए कस्तियो को दे दिया किनारा है,
मेरे हो गये निराले ठाट,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।
सांवरे के बिन मुझे कोई नही भाता है,
मेरा मेरे सांवरे से प्रेम का ही नाता है,
बँधी सांवरे ने प्रेम की ये गाँठ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।
सांवरे के जैसा कोई और नही देखा है,
बिगड़ी हुए किस्मतो की बदले ये रेखा है,
अब तो मौज में कटे दिन रात,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।
‘चित्र विचित्र’ का यार ये पुराना है,
मेरे सरकार का तो पागल जमाना है,
ओ हम ग़रीबो की बड़ा दी औकात,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
जबसे सावरे ने पकड़ा मेरा हाथ
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।।
जबसे सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले।
वो तो रहता मेरे हर पल साथ,
हो गयी मेरी बल्ले बल्ले,
हाए मेरी बल्ले बल्ले।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो गयी मेरी बल्ले बल्ले लिरिक्स | Jabse Saavare Ne Pakda Mera Haath Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Jabse Saavare Ne Pakda Mera Haath Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।