श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “कब होगा तेरा दीदार लिरिक्स | Kab Hoga Tera Deedar Lyrics” नीरज अवस्थी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Kab Hoga Tera Deedar Lyrics
कब होगा तेरा दीदार,
कुछ तो बोलो सरकार ।
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे ।।
किस बात पे रूठे हो,
आकर तो बताओ सही ।
तेरे बिन मनमोहन,
दिल मेरा ये लगता नहीं ।।
सुना तुझ बिन संसार,
रही अँखियाँ तुझे निहार ।
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे ।।
आई जीवन की शाम,
तुम नहीं आए घनश्याम ।
पल पल मै घबराऊँ,
कैसे रखु दिल थाम ।।
बिखरा मेरा श्रृंगार,
मेरा बिलख रहा है प्यार ।
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे ।।
मेरे दर्द भरे ये गीत,
तू सुनले मन के मीत ।
अब और ना तड़पाओ,
मै हारा तुम गए जीत ।।
ओ चित्र विचित्र के यार,
करने हमपे उपकार ।
श्याम कब आओगे,
श्याम कब आओगे ।।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “कब होगा तेरा दीदार लिरिक्स | Kab Hoga Tera Deedar Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kab Hoga Tera Deedar Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।