तू ही है दुर्गा तू ही काली लिरिक्स | Tu Hi Hai Durga Tu Hi Kali Lyrics

दुर्गा माता का भजन “तू ही है दुर्गा तू ही काली लिरिक्स | Tu Hi Hai Durga Tu Hi Kali Lyrics” Chandana Dixit, Sooraj Kumar, Arvind जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Tu Hi Hai Durga Tu Hi Kali Lyrics

तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।
तेरी नगरिया महिमामयी,
माँ तेरी लीला महिमामयी ।।

तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।
तेरी नगरिया महिमामयी,
माँ तेरी लीला महिमामयी ।।

मैया ओ मेरी मैया ।
ओ मैया ओ मेरी मैया ।।

भक्तों की रक्षा के लिए मैया,
होती सवार सिंह पे है मैया ।
खेटक पाश धनुष मुसल,
त्रिशूल तोमर परशु औहल ।।

लपकर ऐठो मासान,
शत्रु भागे ले प्राण ।
देव पाते है दान,
भक्त पाये वरदान ।।

शेर दहाड़े मैया बलशाली,
तू ही है मैया शेरावाली ।
तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।।

तेरी नगरिया महिमामयी ।
माँ तेरी लीला महिमामयी ।।

जय जगदम्बे,
जय माँ शेरावाली ।
जय माँ मेहरवाली ।।

दसो दिशाओं में तेरी जय है,
वेद पुराणों में तेरी जय है ।
बनके माहेश्वरी करे रक्षा,
भक्तों की पूरी करे इच्छा ।।

सबसे अलग तेरी शान,
मेरी मैया है महान ।
गाये वेद गुणगान,
करे मुनिजन पखान ।।

होती सहाई मैया खप्परवाली,
तू ही है मैया शेरावाली ।
तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।।

तेरी नगरिया महिमामयी,
माँ तेरी लीला महिमामयी ।
तू ही है दुर्गा तू ही काली,
तू ही है मैया शेरावाली ।।

तेरी नगरिया महिमामयी ।
माँ तेरी लीला महिमामयी ।।

Tu Hi Hai Durga Tu Hi Kali Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “तू ही है दुर्गा तू ही काली लिरिक्स | Tu Hi Hai Durga Tu Hi Kali Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Tu Hi Hai Durga Tu Hi Kali Lyrics ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी