मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है लिरिक्स | Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Jante Hai Lyrics” – राजन जी महाराज जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Jante Hai Lyrics
जो भी भला बुरा है,
श्री राम जानते हैं ।
बन्दे के दिल में क्या है,
मेरे राम जानते हैं ।।
आता कहाँ से कोई,
जाता कहाँ है कोई ।
युग युग से इस गति को,
मेरे राम जानते हैं ।।
जो भी भला बुरा है,
श्रीराम जानते है ।
बन्दे के दिल में क्या है,
श्री राम जानते हैं ।।
नेकी बदी को अपने,
जितना भी हम छुपा लें ।
श्री राम को पता है,
मेरे राम जानते हैं ।।
बन्दे के दिल में क्या है,
मेरे राम जानते हैं ।
जो भी भला बुरा है,
श्रीराम जानते है ।।
किस्मत के नाम को तो,
सब जानते हैं लेकिन ।
किस्मत में क्या लिखा है,
मेरे राम जानते हैं ।।
बन्दे के दिल में क्या है ।
मेरे राम जानते हैं ।।
Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Jante Hai Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “जो भी भला बुरा है श्री राम जानते है लिरिक्स | Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Jante Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Jo Bhi Bhala Bura Hai Shri Ram Jante Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।