Aaye Jo Devi Maiya Ke Darpe Lyrics
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
तेरे दर्शन को मंदिर हम जायेंगे
अपने दामन में खुशिया भर लायेंगे
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
मै भी सजना तेरे संग जाउंगी
देख माता को तृष्णा मिटाउंगी
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
बरसो से अपना ख्वाब था तीरथ पे जाये हम
फूलो की माला साथ ले माँ को सजाये हम
अपनी तमन्ना आस भी तुझको बताये हम
लेकर प्रसाद हाथ में मंदिर को जाये हम
माँ के सिवा ना कोई है अपना जहान में
सिमटी है सृष्टि ये मैया के नाम में
मैया के नाम में मैया के नाम में
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
तेरी दया से अम्बे माँ बिछड़े ही मिलते है
तेरी कृपा से धरती में ये फुल खिलते है
आकर यंहा पे जुड़ गए रिश्ते जो टूटे थे
चलने लगे साथ अब पीछे जो छुटे थे
जाने तू कब क्या कर दे माँ ये कमाल है
कहते तभी लोग ये तू बेमिसाल है
तू बेमिसाल है तू बेमिसाल है
आये जो देवी मैया के दर पे
उन पे तो सारी खुशिया है बरसे
जय माँ जय माँ जय माँ
जय माँ जय माँ जय माँ