शनि देव का यह अद्बुध भजन “ये है शनि कथा मेरे भाई लिरिक्स | Ye Hai Shani Katha Mere Bhai Lyrics” महेंद्र कपूर जी के द्वारा गाया गया है। शनि देव को सुख समृदि, वैभव देने वाला देव माना जाता है। पापियों को सजा और ईमानदारों को यश,धन देते है।
Ye Hai Shani Katha Mere Bhai Lyrics
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा ।
जय जय शनि राज बोलो जय जय शनि राज ।।
तेज परतापी सूर्य पिता और सोमैया जैसी माता,
छे बहनो का शनि लाडला यम जैसा था भरता ।
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा ।।
करो शनि देव की घर में पूजा ।
जय जय शनि राज बोलो जय जय शनि राज ।।
सूर्य तेज से शनि देव ने महा शक्ति को पाया,
अधीपथ के लिये शनि ने बल का खेल दिखाया ।
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा ।।
करो शनि देव की घर में पूजा ।
जय जय शनि राज बोलो जय जय शनि राज ।।
शंकर ने जो शनि देव को ऐसा दियां वरदान रे,
सूर्ये देव के समान तू भी हो जाएगा महान रे ।
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा ।।
करो शनि देव की घर में पूजा ।
जय जय शनि राज बोलो जय जय शनि राज ।।
ऐसी शनि की अगात महिमा जग में धनका भाजे,
सर्व श्रेष्ठ है देव शनेश्वर भरम मंडल में विराजे ।
ये है शनि कथा मेरे भाई मेरे वन्धु हो सुनो राजा ।।
करो शनि देव की घर में पूजा ।
जय जय शनि राज बोलो जय जय शनि राज ।।
हमें उम्मीद है की शनिदेव के भक्तो को यह आर्टिकल “ये है शनि कथा मेरे भाई लिरिक्स | Ye Hai Shani Katha Mere Bhai Lyrics“+ Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ye Hai Shani Katha Mere Bhai Lyrics” भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।