हनुमान सा कोई भी बल दाता नहीं है लिरिक्स | Hanuman Sa Koi Bhi Bal Data Nahi Hai Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “हनुमान सा कोई भी बल दाता नहीं है लिरिक्स | Hanuman Sa Koi Bhi Bal Data Nahi Hai Lyrics” – विनोद राठोड और विपिन सचदेव जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Hanuman Sa Koi Bhi Bal Data Nahi Hai Lyrics

हनुमान सा कोई भी बल दाता नहीं है
उनके चरणों में जो झुक जाता नहीं है
हनुमान सा कोई भी बल दाता नहीं है
उनके चरणों में जो झुक जाता नहीं है

वो कभी निर्भय बनता नहीं है
वो कभी निर्भय बनता नहीं है
बजरंग बली को जो कभी ध्याता नहीं है
महावीर की गुणगाथा जो गाता नहीं है

वो कभी निर्भय बनता नहीं है
वो कभी निर्भय बनता नहीं है
हनुमान सा कोई भी बल दाता नहीं है
उनके चरणों में क्यों झुक जाता नहीं है

स्वामी भक्त उन सा हुआ ना है कभी
स्वामी ने दिये, किये वे काम सभी
नम्र ही रहे कभी ना गर्व किया
स्वामी के चरण में ही स्थान लिया

जो भी उन्हें हर पल याद करे
उनके सब कष्टों को हनुमान हरे
हनुमान हरे…..

प्रसाद कोई उनका ठुकराता नहीं है
प्रसाद कोई उनका ठुकराता नहीं है
उनके चरणों में जो झुक जाता नहीं है
वो कभी निर्भय बनता नहीं है
वो कभी निर्भय बनता नहीं है

बजरंग बली को जो कभी ध्याता नहीं है
महावीर की गुणगाथा जो गाता नहीं है
वो कभी निर्भय बनता नहीं है
वो कभी निर्भय बनता नहीं है

Hanuman Sa Koi Bhi Bal Data Nahi Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “हनुमान सा कोई भी बल दाता नहीं है लिरिक्स | Hanuman Sa Koi Bhi Bal Data Nahi Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “हनुमान सा कोई भी बल दाता नहीं है लिरिक्स | Hanuman Sa Koi Bhi Bal Data Nahi Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी