कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “छगन मगन मेरे लाल को लिरिक्स | Chagan Magan Mere Laal Ko Lyrics” वीरेंदर सांवरा जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Chagan Magan Mere Laal Ko Lyrics
छगन मगन मेरे लाल को, आजा रे निंदिया आ ।
चंचल मन घनश्याम के, नैनन बीच समा ।।
छगन मगन मेरे लाल को, आजा रे निंदिया आ ।।
जप तप पूजा पाठ सो, विधिना दिया मोहे लाल,
सो जा कन्हैया लाड़ले, मैया बजावे ताल ।
कैसे सुलाऊँ लाल को, धीरे धीरे लोरी गा,
छगन मगन मेरे लाल को, आजा रे निंदिया आ ।।
सोवे कन्हैया पालनो, बांकि है छवि अभिराम,
आंगन की शोभा है मेरो, मनमोहन घनश्याम ।
मैया रही तुझको बुला, छगन मगन मेरें लाल को,
छगन मगन मेरे लाल को, आजा रे निंदिया आ ।।
छगन मगन मेरे लाल को, आजा रे निंदिया आ ।
चंचल मन घनश्याम के, नैनन बीच समा ।।
छगन मगन मेरे लाल को, आजा रे निंदिया आ ।।

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “छगन मगन मेरे लाल को लिरिक्स | Chagan Magan Mere Laal Ko Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Chagan Magan Mere Laal Ko Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।