बाबा तू मुझको लगा ले गले लिरिक्स | Baba Tu Mujhko Laga Le Gale Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “बाबा तू मुझको लगा ले गले लिरिक्स | Baba Tu Mujhko Laga Le Gale Lyrics” – नरेश नरसी जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Baba Tu Mujhko Laga Le Gale Lyrics

मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले ।।

एक तू एक मैं, एक चाहत तेरी,
इसके आगे है कोई नजारा नहीं,
तेरी भक्ति में बंध कर चला आया हूँ,
कौन जाने कदम फिर चले ना चले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले ।।

जब तलक चलती धड़कन, ये संसार है,
साँस थमते नजारा ये बेकार है,
इस जुबा से जपू मैं नाम हर घड़ी,
कौन जाने ये लाल फिर हिले ना हिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले ।।

आखिरी तुमसे नरसी की विनती यही,
अपनी करुणा से गुलशन खिला दो मेरा,
कौन जाने दुबारा खिले ना खिले,
मेरे बाबा तू मुझको लगा ले गले,
कौन जाने ये मौका मिले ना मिले ।।

Baba Tu Mujhko Laga Le Gale Lyrics

Baba Tu Mujhko Laga Le Gale Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “बाबा तू मुझको लगा ले गले लिरिक्स | Baba Tu Mujhko Laga Le Gale Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Baba Tu Mujhko Laga Le Gale Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी