सरस्वती माता का भजन “दया कर दान विद्या का लिरिक्स | Daya Kar Daan Vidya Ka Lyrics” Deepak Ram के द्वारा गाया हुआ है। विद्या की देवी सरस्वती की वंदना करने से ज्ञान, यश, विद्या प्राप्त होती है।
दया कर दान विद्या का लिरिक्स
Daya Kar Daan Vidya Ka Lyrics
दया कर दान विद्या का हमे परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना ।
हमारे ध्यान में आओ, प्रभु आँखों में बस जाओ,
अँधेरे दिल में आकर के परम ज्योति जगा देना ।
बहा दो प्रेम की गंगा, दिलों में प्रेम का सागर,
हमे आपस में मिलजुल के प्रभु रहना सीखा देना ।
हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा,
सदा ईमान हो सेवा, वो सेवक चर बना देना ।
वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जा फ़िदा करना, प्रभु हमको सीखा देना ।
दया कर दान विद्या का हमे परमात्मा देना,
दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना ।
हमें उम्मीद है की सरस्वती माता के भक्तो को यह आर्टिकल “दया कर दान विद्या का लिरिक्स | Daya Kar Daan Vidya Ka Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।