यह भजन “हम बालक नादान श्याम लिरिक्स | Ham Balak Nadaan Shyam Lyrics” Avinash Karn के द्वारा गाया हुआ है। माता पिता भगवान से भी बढ़कर होते है और माता पिता से प्रीत जोड़ने पर भगवान् भी मिल जाते है। इस भजन में माता पिता की भक्ति के बारे में ही कहा गया है।
जो मात पिता से जोड़े प्रीत लिरिक्स
Jo Maat Pita Se Jode Preet Lyrics
जो मात पिता से जोड़े प्रीत,
उसे भगवन मिल जाते है,
होती जग में उसी की जीत,
होती जग में उसी की जीत,
उसे भगवन मिल जाते है,
जो मात पिता से जोडे प्रीत,
उसे भगवन मिल जाते है,
सेवा में इनकी जीवन बिता ले,
अपना ये धर्म निभाना,
मात पिता का आशीष पा ले,
दिल को ना इनके दुखाना,
ना इनके जैसा मिलेगा कोई,
वो जो तेरा भला चाहते है,
जो मात पिता से जोडे प्रीत,
उसे भगवन मिल जाते है,
दिल में तू इनकी मूरत बसा ले,
जन्म सफल होगा तेरा,
पूण्य ये बन्दे कर्म कमा ले,
मिट जाएगा अँधेरा,
नेकी सभी का तू कर इस जगत में,
तुझे वो ये राह दिखाते है,
जो मात पिता से जोडे प्रीत,
उसे भगवन मिल जाते है।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल जो मात पिता से जोड़े प्रीत लिरिक्स | Jo Maat Pita Se Jode Preet Lyrics + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Jo Maat Pita Se Jode Preet भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।