देशभक्ति गीत “इक दीपक और सजा लेना लिरिक्स | Ik Deepak Aur Saja Lena Lyrics” देशभक्त के द्वारा गाय हुआ है।
Ik Deepak Aur Saja Lena Lyrics
पूजा की थाली में,
शहीदों के नाम का,
इक दीपक और सजा लेना॥
जिस मंदिर विराजे,
भगवान तुम्हारे,
वहां भारत मां की,
तस्वीर लगा लेना,
पूजा की थाली में,
शहीदों के नाम का,
इक दीपक और सजा लेना॥
आरती वंदन,
करना अभिनंदन,
संग वन्दे वंदन गा लेना,
पूजा की थाली में,
शहीदों के नाम का,
इक दीपक और सजा लेना॥
हमें उम्मीद है की देशभक्तो को यह आर्टिकल “इक दीपक और सजा लेना लिरिक्स | Ik Deepak Aur Saja Lena Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।