हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान लिरिक्स | Hey Bajrangi Bhakat Nahi Tumsa Koi Mahan Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान लिरिक्स | Hey Bajrangi Bhakat Nahi Tumsa Koi Mahan Lyrics” – संदीप कपूर जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Hey Bajrangi Bhakat Nahi Tumsa Koi Mahan Lyrics

श्री राम के सच्चे सेवक,
करे शत शत तुम्हे प्रणाम,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान,
श्री राम के सच्चे सेवक,
करे शत शत तुम्हे प्रणाम ।।

प्रभु राम नाम के सुमिरन से बजरंगी खुश हो जाते है,
जहां राम नाम का पाठ हो तो किसी रूप में भी आ जाते है ।
श्री राम नाम संग करते हम आपका भी गुणगान,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान ।।

प्रभु राम के हर कारज में हनुमत बने सहाई है,
श्री राम के को लेकर के शक्ति गज़ब दिखाई है ।
श्री राम का रस्ता रोके ना किसी में इतना जान,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान ।।

शिव रूद्र अवतारी सब देवो से वर ये पाए हो,
तब ही लो तुम बजरंगी श्री राम भक्त कहलाए है ।
कोई भक्त तुम्हारे जैसा जग में ना हुआ बलवान,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान ।।

लंका जाके सीता माँ का आप ही पता लगाए थे,
जान के हाल माँ सीता का श्रीराम सदेश सुनाए थे ।
उनको बतलाया मैं हूँ श्री राम भक्त हनुमान,
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान ।।

Hey Bajrangi Bhakat Nahi Tumsa Koi Mahan Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई महान लिरिक्स | Hey Bajrangi Bhakat Nahi Tumsa Koi Mahan Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Hey Bajrangi Bhakat Nahi Tumsa Koi Mahan Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी